प्रस, नई दिल्ली : नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार से मांग की है कि बिजली उपभोक्ताओं पर लगाए गए फिक्सड चार्जेस, पावर पर्चेज एडजस्टमेंट चार्जेस (पीपीएसी), सरचार्ज और पेंशन ट्रस्ट सरचार्ज तुरंत वापिस लिए जाएं। उन्होंने यह भी मांग की है कि सरकार बिजली कंपनियों को आदेश दें कि इन चार्जेज को वसूल किए जाने के कारण उपभोक्ताओं को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाए कि ये शुल्क बिजली कंपनियों द्वारा केजरीवाल सरकार की मिलीभगत से चोर दरवाजे से लगाये गये थे। उन्होंने कहा कि साधारण अनुमानों के अनुसार उपभोक्ताओं ने इन शुल्कों के चलते बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं से लगभग 10000 करोड़ रूपये वसूल किये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन बिजली की दरों और फिक्स चार्जेज इत्यादि को लेकर गलत और भ्रामक तथ्य पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में कांग्रेस ने भी विभिन्न तरीकों से जनता की जेब ढीली कर बिजली कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया। अब घड़ियाली आंसू बहाकर जनता की सहानुभूति बटोरना चाहती है।
Source: Navbharat Times June 13, 2019 02:33 UTC