Delhi Samachar: इंस्पेक्टर की चोरी हुई कार मिली, मर्डर केस की फाइलें हैं गायब - inspector found stolen car, murder case files missing - News Summed Up

Delhi Samachar: इंस्पेक्टर की चोरी हुई कार मिली, मर्डर केस की फाइलें हैं गायब - inspector found stolen car, murder case files missing


प्रमुख संवाददाता, रोहिणीदिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की कार से चोरी हुई हत्या केस की दो फाइलों को तलाशने के लिए जिले की कई टीमें लगी हुई हैं। रविवार शाम तक इस संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं था। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की है। इस घटना को साजिशन अंजाम देने से पुलिस इनकार नहीं कर रही है।डीसीपी एस. मिश्रा ने बताया कि जिस जगह इंस्पेक्टर की कार लावारिस हालत में मिली, उस रूट के सभी सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों के बारे में जल्द ही सुराग मिल जाएगा। शुक्रवार देर रात को इंस्पेक्टर की कार लावारिस हालत में पंजाबी बाग इलाके में मिली थी। कार का शीशा टूटा हुआ मिला। यह कार दिल्ली पुलिस कॉलोनी से गायब हुई थी।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह की कार चोरी हो गई थी। कार के. काटजू पुलिस कॉलोनी में खड़ी थी। बृजपाल सिंह बाहरी-उत्तरी दिल्ली जिले में तैनात हैं। कॉलोनी के गेट पर हथियार के साथ दिल्ली पुलिसकर्मी बतौर संतरी तैनात रहते हैं। सुरक्षा इंतजामों के बावजूद कॉलोनी से कार की चोरी की घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया। जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। सोमवार को कार जब इंस्पेक्टर ने पुलिस कॉलोनी में खड़ी की, उसके एक घंटे बाद ही वह गायब हो गई। चोरी हुई कार में इंस्पेक्टर की दो फाइलें भी थीं। फाइल स्वरूप नगर और शाहबाद डेरी थाने में कत्ल से जुड़ी हुई थी। दोनों फाइलें कार की सीट पर रखी हुई थीं। कार पर दिल्ली पुलिस का लोगो भी लगा हुआ था। कार की तलाश में पूरी दिल्ली पुलिस जुटी हुई थी। उन्हें उम्मीद थी कि कार मिल जाएगी तो उसमें मौजूद हत्या के दोनों मामलों की फाइलें भी हाथ लग जाएंगी। लेकिन शुक्रवार को पंजाबी बाग इलाके में कार लावारिस हाल में खड़ी मिल गई। कार का पिछला शीशा टूटा हुआ मिला। कार चोरी का केस के. काटजू थाने में दर्ज हुआ था।


Source: Navbharat Times November 18, 2019 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */