राकांपा के सूत्रों के मुताबिक, पवार और सोनिया के बीच दिल्ली में 2 घंटे तक मुलाकात होगीइस दौरान शिवसेना, राकांपा-कांग्रेस के बीच मंत्रालयों के बंटवारे और सरकार के स्वरूप पर चर्चा होगीDainik Bhaskar Nov 18, 2019, 01:14 PM ISTमुंबई. महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए सोमवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शाम को दिल्ली में मुलाकात करेंगे। यह बैठक रविवार को तय थी, लेकिन न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय नहीं होने पर मुलाकात टाल दी गई थी। राकांपा के मुताबिक, दोनों नेता राज्य सरकार के स्वरूप और शिवसेना, राकांपा-कांग्रेस के बीच मंत्रालयों के बंटवारे को अंतिम रूप देंगे। शरद पवार ने कहा है कि भाजपा-शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा था। उन्होंने अपने रास्ते चुन लिए हैं। राकांपा और कांग्रेस अपनी राजनीति करेगी।राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि सोनिया गांधी और शरद पवार की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में सरकार गठन की स्थिति साफ हो जाएगी। इसके बाद मंगलवार को राकांपा और कांग्रेस के नेता चर्चा करेंगे। इससे पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने नागपुर में दोहराया था कि सरकार बनाने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा।सरकार बनने पर मुहर लगेगीबताया जा रहा है कि पवार और सोनिया के बीच बैठक के बाद राज्य में नई सरकार के गठन के बारे में अंतिम मुहर लग सकती है। महाराष्ट्र में 12 नवंबर को सरकार नहीं बनने के बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के मुद्दे को लेकर भाजपा और शिवसेना का गठबंधन टूट गया था। इसके बाद नए सियासी समीकरण बने हैं। इसमें शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के साथ आ रही है।सरकार का स्वरूप ऐसा होगासूत्रों की मानें तो तीनों दलों के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार हो गया है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री पद शिवसेना के पास ही रहेगा, जिस पर राकांपा और कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है। इसके एवज में राकांपा को गृह विभाग और कांग्रेस को राजस्व विभाग देने पर सहमति बन गई है। कांग्रेस और राकांपा को डिप्टी सीएम पद भी मिलेंगे।कुल सीटें: 288/ बहुमत: 145दल सीटें शिवसेना 56 एनसीपी 54 कांग्रेस 44 कुल 154 निर्दलीय 9 विधायक साथ होने का दावा तब कुल संख्या बल 163महाराष्ट्र में अन्य दलों की स्थिति
Source: Dainik Bhaskar November 18, 2019 02:15 UTC