Delhi Rain Update: दिल्‍ली-एनसीआर में हो रही झमाझम बार‍िश, मौसम हुआ सुहावना - News Summed Up

Delhi Rain Update: दिल्‍ली-एनसीआर में हो रही झमाझम बार‍िश, मौसम हुआ सुहावना


नई दिल्ली, जेएनएन। weather forecast for Delhi and NCR: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम खुशनुमा है। वहीं प्रदूषण का स्‍तर भी गिर गया है। बारिश के चलते मौसम में हुए बदलावा के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।हालांकि उमस अब भी बरकरार है। शनिवार को भी दिल्‍ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश के चलते दिल्ली के साथ एनसीआर के कई इलाकों में फिर जलभराव की सूचना है।गाजियाबाद और कुछ इलाकों में तेज बारिश के कारण जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी हुई। हालांकि मौसम सुहावना होने के कारण करोड़ों लोगों ने राहत की सांस ली है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक, अभी मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके साथ ही 24- 25 जुलाई को तेज बारिश होगी। एक तरफ दिल्‍ली में मानसून नहीं आ रहा वहीं बिहार की बात करें तो वहां तेज बारिश के कारण कई नदियां अपने जलस्‍तर में वृद्धि कर चुकी हैं। इससे कुछ इलाकों में बाढ़ से लोग परेशान हैं। वहीं असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्‍या 62 हो चुकी है।सावन के आते ही दिल्‍ली में मानसून अपने रंग मेंसावन के आते ही दिल्‍ली में मानसून अपने रंग में आ रहा है। लगातार तीसरे दिन हो रही बारिश ने दिल्‍लीवालों को गर्मी की तपन से राहत दी है। इससे तापमान काफी गिरावट दर्ज की गई। वहीं अभी हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जाम लग रहा है।हालांकि रविवार होने के कारण सड़कों पर ज्‍यादा गाड़ियां नहीं हैं। वहीं पुलिसकर्मी सड़कों पर से जाम हटाने में जुटे हैं। स्काईमेट वेदर के अनुसार शनिवार से मानसून द्रोणिका (ट्रफ) हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में चला जाएगा। इससे अगले दो से तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकPosted By: Prateek Kumar


Source: Dainik Jagran July 21, 2019 10:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */