खास बातें 'एवेंजर्स एंडगेम' ने दुनियाभर में बनाया शानदार रिकॉर्ड दमदार प्रदर्शन करते हुए फिल्म ने 'अवतार' को छोड़ा पीछे दुनियाभर में नंबर वन पर आई 'एवेंजर्स एंडगेम'Avengers Endgame: हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'एंवेंजर्स' सीरीज की आखिरी और दमदार फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने कमाई के मामले में जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है. इंटरनेशनल मार्केट में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 'एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame)' ने साल 2009 में आई कैमरून की 'अवतार' को पीछे छोड़ दिया है. मार्वल स्टूडियोज की एवेंजर्स एंडगेम 2.79 बिलियन का कलेक्शन करते हुए दुनिया की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन चुकी है. ' इसके जरिए एवेंजर्स एंडगेम ने हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'अवतार' की 2.787 बिलियन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. Bigg Boss 13: इस समय होगा 'बिग बॉस 13' का प्रसारण, इन दो कार्यक्रमों को किया जाएगा रिप्लेसबता दें कि 'एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame)' को एंथनी रूसो और जो रूसो की जोड़ी ने डायरेक्ट किया है.
Source: NDTV July 21, 2019 09:56 UTC