11:25 PM, 16-Oct-2024 पति के बाद पत्नी ने भी दी जान: सुसाइड नोट में लिखा- पति के हाथ में रखा जाए मेरा हाथ, एक साथ हो अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट इलाके में स्थित गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में एक कैप्टन के खुदकुशी करने के बारे में मंगलवार रात को पीसीआर कॉल मिली थी। कमरे का गेट तोड़ा गया तो पाया कि ऑफिसर्स मेस में गेस्ट हाउस नंबर 1 के कमरे के अंदर पंखे पर एक शव लटका हुआ था। और पढ़ें11:20 PM, 16-Oct-2024 डासना बवाल: पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूरे प्रकरण में अब तक 37 आरोपी किए जा चुके गिरफ्तार पूरे प्रकरण में अभी तक नगर कोतवाली व वेव सिटी पुलिस 37 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और 20 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। और पढ़ें11:16 PM, 16-Oct-2024 World Trauma Day: हर दिन आते हैं 400 मरीज... 40 ही होते हैं भर्ती, इकलौते ट्रामा सेंटर के सहारे दिल्ली-एनसीआर एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डॉ. कमरान फारूकी का कहना है कि ट्रामा सेंटर में आने वाले 90 फीसदी मरीज दिल्ली-एनसीआर के होते हैं। इसके अलावा 10 फीसदी मरीजों में नार्थ इंडिया के अति गंभीर मरीज होते हैं। उम्मीद है कि जल्द ट्रामा सेंटर के नजदीक एक अतिरिक्त ट्रामा सेंटर बन पाएगा। और पढ़ें11:13 PM, 16-Oct-2024 Noida News: रिसरफेसिंग की जगह अब सड़कों की होगी माइक्रो सरफेसिंग Instead of resurfacing, now there will be micro surfacing of roads. Instead of resurfacing, now there will be micro surfacing of roads. और पढ़ें11:12 PM, 16-Oct-2024 निशाने पर केवल 12वीं पास युवा! : ऐसा लालच देकर 1000 से अधिक छात्रों से ठगे रुपये; पुलिस ने गैंग का किया खुलासा गिरोह का मास्टरमाइंड मोहम्मद रिजवान आलम है जो मूल रूप से बिहार के बक्सर का रहने वाला है। पुलिस इस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। और पढ़ें11:10 PM, 16-Oct-2024 VIDEO : कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर 1000 से अधिक छात्रों से ठगी कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर 1000 से अधिक छात्रों से ठगी कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर 1000 से अधिक छात्रों से ठगी और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन11:01 PM, 16-Oct-2024 दिल्ली मेट्रो का नया फीचर: QR कोड स्कैन से कर सकेंगे शिकायतें, ये सुविधाएं भी मिलेंगी; जानें कैसे करेगा काम दिल्ली मेट्रो ने बीती एक अक्तूबर को डिजिटल फीडबैक बुक जारी की थी। जिसके बाद अब डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक फैसला लिया है। और पढ़ें10:57 PM, 16-Oct-2024 पेरेंट्स ध्यान दें: वाल्मीकि जयंती पर ग्रेनो में खुले रहेंगे कई स्कूल, अभिभावक मांग रहे DM के आदेश की कॉपी ग्रेटर नोएडा में बाल्मिकी जयंती पर गुरुवार को कई निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई स्कूलों में अवकाश नहीं है। परिषदीय स्कूल में अवकाश रहेगा। अभिभावक सोशल मीडिया पर डीएम की आदेश की कॉपी मांग रहे। और पढ़ें10:55 PM, 16-Oct-2024 लड़की की न सुन भड़का दरिंदा: फोन पर भेजता था ऐसे मैसेज...; युवती बोली- मैंने ठुकरा दिया था उसका ये प्रस्ताव आरोपी ने बताया कि वह पीड़ित से पहले से परिचित है। वह इग्रू से बीए कर रहा है। छात्रा भी इग्रू से पढ़ाई कर रही है। और पढ़ें
Source: NDTV October 16, 2024 07:32 UTC