Delhi Metro Latest News: आज से पुराने समय पर चलेगी मेट्रो, चार दिन बाद ही लोगों ने तोड़े सुरक्षा नियम - News Summed Up

Delhi Metro Latest News: आज से पुराने समय पर चलेगी मेट्रो, चार दिन बाद ही लोगों ने तोड़े सुरक्षा नियम


Video-12 सितंबर से सभी लाइनों पर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, DMRC की जरूरी अपील 12 सितंबर से सभी लाइनों पर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, DMRC की जरूरी अपीलDMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी, एक्सप्रेस लाइन भी शुरूलोगों ने उड़ाई मेट्रो गाइडलाइंस की धज्जियां कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को बीच 7 सितंबर से शुरू गई दिल्ली मेट्रो (DMRC) की सेवा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का सख्ती से पालन करने को लेकर डीएमआरसी द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। इस ड्राइव के तहत आज 92 लोगों के 200 रु. की राशि के चालान काटे गए। इस दौरान 150 से ज्यादा लोगों की काउंसलिंग भी की गई। डीएमआरसी के मुताबिक डीएमआरसी एक्ट की धारा 59 के तहत मास्क ना लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर उन लोगों पर कार्रवाही की गई है।स्टूडेंट्स के लिए विशेष सुविधा इस बार संडे को नैशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET की परीक्षा है। ऐसे में कई स्टूडेंट्स को दूरदराज के सेंटरों में परीक्षा देने के लिए जाना पड़ेगा। स्टूडेंट्स समय पर अपने सेंटर पहुंच सकें और उन्हें आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए डीएमआरसी इस रविवार को सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से मेट्रो का परिचालन शुरू करेगी। अच्छी बात यह है कि शनिवार से सभी लाइनों पर मेट्रो का ऑपरेशन भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के इलाकों में रहने वाले छात्र भी आराम से परीक्षा देने के लिए मेट्रो से आ-जा सकेंगे।नीट की परीक्षाओं को देखते हुए खास इंतजाम डीएमआरसी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि नीट परीक्षा को देखते हुए छात्रों की सहूलियत के लिए खासतौर से यह इंतजाम किया जा रहा है। इस संडे को सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से मेट्रो चलने लगेगी और ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी ज्यादा रखी जाएगी, ताकि छात्रों को ट्रेन मिलने में ज्यादा इंतजार न करना पड़े। हालांकि इसके बाद आगे चलकर हर संडे को पहले जैसा ही सिस्टम लागू रहेगा और फेज-3 की लाइनों पर संडे को सुबह 8 बजे से ही मेट्रो चलेगी। यानी नीट परीक्षा के मद्देनजर ही इस संडे के लिए टाइमिंग में यह बदलाव किया जा रहा है।मेट्रो की सभी लाइनें चालू, आज से पुराने समय पर दौड़ रही मेट्रो आज से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में मेट्रो अब पूरी तरह से पुराने रूप में चलने लगी है। दिल्ली मेट्रो आज से अपने समय के मुताबिक चलेगी। दिल्ली मेट्रो में हर रोज लोगों की आवाजाही बढ़ती जा रही है। आज शाम 7:30 बजे तक दिल्ली मेट्रो में कुल राइडरशिप 1,28,886 थी। शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो की 9 लाइन चल रही थी। अब शनिवार 12 सितंबर से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक चलेंगी।DMRC ने की दफ्तर मालिकों से अपील डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि अपनी यात्रा को इस तरह से प्लान करें कि अति व्यस्त समय में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि सभी दफ्तर के मालिकों से भी प्रार्थना है कि, 'वे अपने कर्मचारियों को भीड़ से बचाने के लिए टाइम बदलने की सुविधा दें। ये ना समझें कि सब कुछ ठीक हो गया है। जो घर से काम कर सकते हैं, वे उसे जारी रखें।' अपने वीडियो मैसेज में मंगू सिंह ने कहा, 'पहले हम 250 से 300 यात्री एक कोच में ले जाते थे लेकिन अब सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से क्षमता घटाकर 50 कर दी गई है।'


Source: Navbharat Times September 12, 2020 04:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */