7 दिनों में हिना खान की तरह चमकेगी आपकी भी स्‍किन, एक्‍ट्रेस से जानें Aloe Vera Cubes बनाने की विधि - News Summed Up

7 दिनों में हिना खान की तरह चमकेगी आपकी भी स्‍किन, एक्‍ट्रेस से जानें Aloe Vera Cubes बनाने की विधि


​घर का एलोवेरा है बेस्‍ट हिना अपने बगीचे से एलोवेरा लेना पसंद करती हैं और फिर इसे छोटे क्यूब्स में काटकर फ्रीजर में डालने से पहले उसे छील देती हैं। फिर इसे वह एक सिल्‍वार फॉइल लगी हुई प्‍लेट पर रखती हैं, जिससे कि वह जमने के बाद चिपके नहीं।​एलोवेरा क्यूब्स के शानदार फायदे 1. मुंहासे दूर करता है एलोवेरा क्यूब्स चेहरे से लालिमा और सूजन को कम करने में बेहद असरदार होता है। यह रक्त परिसंचरण में सुधार करने में भी मदद करता है।​2. सनबर्न ठीक करे गर्मी के मौसम में सनबर्न की परेशानी को एलोवेरा तुरंत ही गायब कर देता है। एक बार घर वापस जाने के बाद, सुनिश्चित करें कि आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा क्यूब्स लगाएं।


Source: Navbharat Times September 12, 2020 03:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */