Delhi: कानून व्यवस्था और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर LG अनिल बैजल ने की बैठकनई दिल्ली, एएनआइ/जेएनएन। दिल्ली विधानसभा चुनाव की जल्द ही अधिसूचना जारी होने जा रही है। हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। चुनाव के लिए अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की जा रही है। कई अधिकारी चुनाव ड्यूटी में लगाए भी जा चुके हैं। इसी बीच कानून व्यवस्था और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। उपराज्यपाल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।मुख्य सचिव विजय देव ने सोमवार को थी बैठकइससे पहले सोमवार को मुख्य सचिव विजय देव ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए सभी प्रमुख एजेंसियों की बैठक बुलाई। मुख्य सचिव देव की अध्यक्षता में सोमवार को यह बैठक दिल्ली सचिवालय में हुई। इस बैठक में दिल्ली पुलिस आयुक्त, दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सभी जिला चुनाव अधिकारी व दिल्ली के सभी डीसीपी शामिल हुए। बैठक में मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता दी जाए। चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी गंभीरता से चुनाव को शांतिपूर्ण कराने की दिशा में प्रयास करें।मुख्य सचिव ने शहरी विकास विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि सभी मतदाता केंद्रों के दौरान उचित व्यवस्था की जाए वहां पर शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैंप व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। देव ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। होमगार्ड को तैनात किया जाए, साथ ही स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव ने चुनाव से जुड़े सभी कार्यो को तय समय में करने का निर्देश दिया है।संवेदनशील केंद्रों की मैपिंग शुरूमुख्य सचिव ने कहा है कि दिल्ली के संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों की मै¨पग की जाए। इसके साथ ही अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए। पुलिस चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले लोगों की पहचान कर पहले से ही उन पर नकेल कसना शुरू करे।Posted By: Mangal Yadavडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 31, 2019 14:08 UTC