क्राइम / दस दिन पहले फिरोजाबाद से पिता के पास आए 16 वर्षीय किशोर की चाकूओं से गोदकर हत्या - News Summed Up

क्राइम / दस दिन पहले फिरोजाबाद से पिता के पास आए 16 वर्षीय किशोर की चाकूओं से गोदकर हत्या


फरीदाबाद के मुजेसर में दिया घटना को अंजाम, लूट के इरादे से की हत्याDainik Bhaskar Dec 31, 2019, 07:36 PM ISTफरीदाबाद (भोला पांडे)। दस दिन पहले यूपी के फिरोजाबाद जिले से पिता के पास आए एक किशोर की बदमाशों ने धर्म कांटा पर ही चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। चीख पुकार सुनकर जब तक परिवार के लोग उठते हत्यारे फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल किशोर को परिजन तत्काल बीके अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोर गांव में 9वीं कक्षा में पढ़ाई करता था।मामा के पास सोते समय की गई हत्याफिरोजाबाद जिला के गांव नंगला लालजीत निवासी दलवीर सिंह यहां मुजेसर में किराए के मकान में रहते हैं। वह सीकरी स्थित धर्म कांटा पर नौकरी करते हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा सोनवीर दस दिन पहले स्कूल में छुट्टी होने पर पिता के पास घूमने आया था। सोनवीर के मामा मुकेश यादव और पुष्पेंद्र भी वर्लपूल चौक के पास स्थित धर्मकांटा पर नौकरी करते हैं। सोमवार की रात सोनवीर अपने दोनों मामा के पास ही धर्मकांटा पर बने कमरे में सो रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे दो बदमाश चाकू लेकर पहुंचे और कमरे का गेट खटखटाया। सोनवीर जैसे ही बाहर निकला बदमाशों ने उसके सीने में चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।गंभीर रूप से घायल सोनवीर की चीख पुकार सुनकर उसके मामा मुकेश, पुष्पेंद्र और अन्य लोग जागकर तुरंत कमरे के बाहर आ गए। पकड़े जाने के डर से हत्यारे मौके से फरार हो गए। मुजेसर थाना प्रभारी संदीप कुमार का कहना है कि घटना लूटपाट के इरादे से ही की गई है। दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


Source: Dainik Bhaskar December 31, 2019 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */