गाय-भैंस के दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए आप साइलेज चारे (Silage Fodder) को एक बार जरूर खिलाएं. इतना कुछ करने के बाद किसानों को पशुओं से अधिक मात्रा में दूध का उत्पादन (Milk Production) नहीं मिल पाता है. जानकारी के लिए बता दें कि यह चारा पशुओं के अंदर पोषक तत्वों की कमी को दूर और साथ ही दूध देने की क्षमता को अधिक करता है. साइलेज चारे में पोषण की मात्रामिली जानकारी के मुताबिक, साइलेज चारे में 85 से लेकर 90 प्रतिशत तक हरे चारे के पोषक तत्व मौजूद होते है. इसे बनाने के लिए आपको साफ स्थान का चयन करना होगा और साथ साइलेज बनाने के लिए गड्ढे ऊंचे स्थान पर बनाएं.
Source: Dainik Jagran September 02, 2023 19:03 UTC