Dainik Bhaskar News Headlines; Satyendar Jain Tihar Jail - Kuno Cheetah Death - News Summed Up

Dainik Bhaskar News Headlines; Satyendar Jain Tihar Jail - Kuno Cheetah Death


Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Satyendar Jain Tihar Jail Kuno Cheetah Death | XBB Variantमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ सुप्रीम कोर्ट से अपील- संसद का इनॉगरेशन राष्ट्रपति करें: 20 दल समारोह के विरोध में; दो और चीता शावकों की मौत6 मिनट पहले लेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर लोकतंत्र के मंदिर को लेकर चल रही राजनीति से जुड़ी रही। राष्ट्रपति से नई संसद का उद्घाटन करवाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। वहीं, नामीबिया से लाए गए चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हम आपको बताएंगे कि अब कितने चीते बचे हैं...।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। वाराणसी की अदालत ने परिसर का ASI से सर्वे कराने का आदेश दिया था। इसके बाद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सर्वे पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। TMC नेता अभिषेक बनर्जी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। दरअसल, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI और ED को अभिषेक से पूछताछ करने की मंजूरी दी थी। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।अब कल की बड़ी खबरें...1. सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नए संसद भवन का मामला, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांगयह तस्वीरें नए संसद भवन की हैं। PM मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को संसद भवन की नई बिल्डिंग का भूमिपूजन किया था।नई संसद के उद्घाटन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। जनहित याचिका दायर कर राष्ट्रपति से इसका उद्घाटन कराने की मांग की गई है। याचिका दायर करने वाली एडवोकेट जया सुकिन ने कहा कि लोकसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को इनॉगरेशन में न बुलाकार संविधान का उल्लंघन किया है। इस मामले में आज सुनवाई होगी।वहीं, देश की 40 में से 20 विपक्षी पार्टियां उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगी। विपक्षी दलों का कहना है कि नए संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति मुर्मू के हाथों होना चाहिए, न कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों। हालांकि, 17 पार्टियों ने सरकार के न्योते को स्वीकार कर लिया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. तीन देशों की यात्रा कर लौटे PM, कहा- लोकतंत्र की मजबूती के लिए ऑस्ट्रेलिया को देखेंतीन देशों की यात्रा के बाद PM मोदी दिल्ली लौटे। पालम एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान PM ने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा क्या होती है, लोकतंत्र का सामर्थ्य क्या है, यह ऑस्ट्रेलिया में हुए भारतीय इवेंट को देखकर समझा जा सकता है।PM ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के बीच जो समारोह हुआ, उसमें वहां के PM, पूर्व PM, सत्ता पक्ष के सांसद और पूरा विपक्ष शामिल हुआ था। ये वहां का लोकतंत्र है। इस इवेंट में सत्ता और विपक्ष दोनों ने भारत के प्रतिनिधि को सम्मान दिया।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के वॉशरूम में गिरे, LNJP अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट परजैन का ये फुटेज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से लोक नारायण जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) शिफ्ट करने के दौरान का है।दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के वॉशरूम में फिसलकर गिर पड़े। उन्हें सुबह दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोपहर करीब 12 बजे उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें LNJP में शिफ्ट किया गया। उन्हें फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।एक हफ्ते में यह तीसरी बार जैन को अस्पताल लाया गया है। इससे पहले 22 मई को उन्हें दिल्ली के ही सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। तब उन्हें रीढ़ में परेशानी आई थी। 20 मई को भी वह इसी परेशानी के चलते दीन दयाल अस्पताल लाए गए थे।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. कूनो में चीते के 2 और बच्चों की मौत, दो महीने में 6 चीतों की मौत हो चुकी; अब 18 बचेMP के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के 2 और शावकों की मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को एक शावक की मौत हुई थी। चीता ज्वाला ने 27 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें से अब एक ही बचा है। कूनो में दो महीने में 6 चीतों की मौत हो चुकी है।नामीबिया से 20 चीते भारत लाए गए थे। एक मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था। पहले 3 चीतों और फिर एक-एक कर 3 चीता शावकों की मौत हो गई। अब कूनो में केवल 18 चीते ही रह गए हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...5.


Source: Dainik Bhaskar May 26, 2023 00:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */