कल जॉली छावड़ा और 29 को कुमकुम बिहारी का भक्ति जागरण - News Summed Up

कल जॉली छावड़ा और 29 को कुमकुम बिहारी का भक्ति जागरण


ऐप पर पढ़ेंइचाक प्रतिनिधिप्रखंड के दरिया गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शतचंडी नवाह परायण महायज्ञ के दौरान प्रवचन का आनंद भक्त उठा रहे हैं। महायज्ञ की शुरुआत 21 मई को जल यात्रा के साथ हुई। इसी क्रम में 27 मई को जॉली छावड़ा का भक्ति जागरण होगा। जबकि 29 को सिंगर कुमकुम बिहारी भक्ति का जलवा बिखेरेंगी।जबकि खगड़िया के सीकेन्द्र शुक्ला का कथा वाचन जारी है। अयोध्या से आईं कथा वाचिका मिथलेश्वरी शास्त्री के भक्ति रस में सराबोर हो रहे हैं। हरिद्वार के कथा वाचक आचार्य नरेंद्र विद्यार्थी लोगों को भक्ति और सदमार्ग पर चलकर मुक्ति मार्ग को अपनाने की शिक्षा दे रहे हैं। समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार मेहता, सचिव लखन कुमार मेहता और कोषाध्यक्ष विनोद कुमार मेहता ने बताया कि अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। 28 मई को दिन में प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं को बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई है। 29 मई को हवन भंडारा महाप्रसाद वितरण ब्राह्मण दक्षिणा के साथ यज्ञ की समाप्ति होगी। उसी रात कुमकुम बिहारी के भक्ति जागरण आनंद ग्रामीण उठाएंगे।यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।


Source: Dainik Jagran May 25, 2023 23:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */