'दबंग 3' को रिलीज हुए अब 12 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन सिनेमाघरों में सलमान खान की ये फिल्म अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'दबंग 3 (Dabangg 3 Box Office Collection)' ने बीते दिन 2 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, 'दबंग 3' ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 24.75 करोड़ रुपये, रविवार को 31.90 करोड़ रुपये, सोमवार को 10 करोड़, मंगलवार को 12 करोड़, बुधवार को 15.50 करोड़ और गुरूवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के कारण 'दबंग 3' की कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है. सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3 Budget)' के बजट की बात करें तो यह लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
Source: NDTV January 01, 2020 01:30 UTC