भास्कर इंटरव्यू / स्टीफन ने कहा- सरकार लालू प्रसाद की नियमानुकूल मदद करेगी, ताकि वे जेल से बाहर आ सकें - News Summed Up

भास्कर इंटरव्यू / स्टीफन ने कहा- सरकार लालू प्रसाद की नियमानुकूल मदद करेगी, ताकि वे जेल से बाहर आ सकें


Dainik Bhaskar Jan 01, 2020, 06:30 AM ISTरांची. झामुमो के वरिष्ठ नेता और विधायक स्टीफन मरांडी आठवीं बार चुन कर आए हैं। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई है। वे हेमंत कैबिनेट में मंत्री भी हो सकते हैं। उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए। दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता विनय चतुर्वेदी ने स्टीफन मरांडी से बात की, प्रस्तुत है मुख्य अंश।सवाल- अब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ सरकार का रवैया क्या होगा? जवाब- लालू प्रसाद हमलोगों के पुराने मित्र हैं। पिछले समय तक कुछ लोगों ने जो बदले की भावना से उनके साथ काम किया है, वह अब नहीं होगा। नई सरकार उनका नियमानुकूल सहयोग करेगी, ताकि वे जेल से बाहर आ सकें।सवाल- सरकार गठन के साथ ही झारखंड में कतिपय नक्सली, सांप्रदायिक और आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। रोकथाम में इतनी सुस्ती क्यों।जवाब- सरकार बनने के साथ अभी पूरी व्यवस्था चुस्त नहीं हो पाई है। हम तो सभा सचिवालय के लिए सिर्फ प्रोटेम स्पीकर बने हैं। हालांकि मुख्यमंत्री और मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है। एक छोटी मिनिस्ट्री बन चुकी है। नक्सली मुख्यधारा में शामिल हों। जमीन की समस्या खत्म हो। सारी गड़बड़ियों का हमलोग मिल बैठकर हल निकालेंगे।सवाल- पत्थलगड़ी के जिन मामलों में चार्जशीट हो चुकी है, उन्हें सरकार कैसे वापस लेगी।जवाब- इन सब मामलों की समीक्षा होगी। फिर से जांच कराई जाएगी। विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। जिस तरह से झारखंड आंदोलनकारियों पर से मुकदमा हटा, उसी प्रकार पत्थलगड़ी मामले में भी जिन पर केस हुआ है, हटाया जाएगा। पत्थलगड़ी में कई लोगों को नक्सली बताते हुए फंसाया गया है।सवाल- पत्थलगड़ी की आड़ में उन क्षेत्रों में अफीम की खेती होती है। इसे कैसे रोकेंगे।जवाब- हम इसका विकल्प खोजेंगे, ताकि इस अनैतिक और अवैध कार्य को रोका जा सके।सवाल- आप झामुमो में सबसे वरिष्ठ हैं। आपको कौन सा मंत्रालय मिलनेवाला है।जवाब- यह सीएम का विशेषाधिकार है। मैं क्या कहूं।सवाल- महेशपुर विस क्षेत्र में तो विकास हुआ ही नहीं, जबकि अाप वहां के जनप्रतिनिधि हैं। आखिर एेसा क्यों।जवाब- महेशपुर से यह मेरी दूसरी पारी है। फिर भी स्वीकार करता हूं कि वहां अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। विपक्षी विधायकों के प्रति पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगातार पांच साल तक पक्षपात किया। लेकिन अब इनमें बदलाव होगा।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 01:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */