DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में घर का सपना संजोया है तो जरूर पढ़ें यह खबर - News Summed Up

DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में घर का सपना संजोया है तो जरूर पढ़ें यह खबर


DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में घर का सपना संजोया है तो जरूर पढ़ें यह खबरनई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बैंकों के निवेदन और नरेला स्थित फ्लैटों के लिए कम संख्या में आए आवेदनों को देखते हुए आवासीय योजना 2019 की अंतिम तिथि एक माह बढ़ा दी है। अब डीडीए फ्लैटों के लिए 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, पूर्व में इसकी अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई थी। गौरतलब है कि दैनिक जागरण ने बुधवार के अंक में ही आवेदन तिथि बढ़ाए जाने की संभावना जता दी थी।डीडीए के एक अधिकारी के अनुसार वसंत कुंज में कम फ्लैटों के लिए आवेदन अधिक आए हैं। वहां ड्रॉ होना तय है, जबकि नरेला में अभी तक फ्लैटों के बराबर भी आवेदन नहीं आए हैं। ऐसे में यहां ड्रा के बिना ही फ्लैटों का आवंटन हो सकता है।18,100 फ्लैटों की इस आवासीय योजना के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। नरेला और वसंत कुंज स्थित फ्लैटों के लिए अब तक लगभग 20 हजार आवेदन आए हैं, लेकिन इनमें आधे से ज्यादा आवेदन वसंत कुंज के 12 सौ फ्लैटों के लिए हैं।यहां पर बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) की बहुप्रतीक्षित आवासीय योजना-2019 में फ्लैट बुकिंग के लिए आवेदन डीडीए और 13 बैंकों की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरा जा रहा है। आवेदकों की सहायता के लिए डीडीए एवं बैंक की शाखाओं में हेल्पडेस्क भी उपलब्ध है।आवेदन के लिए समय सीमा 45 दिन की तय की गई थी, यानी 10 मई तक आवेदन कर सकते थे। अब इसे बढ़ा दिया गया है।इस योजना में 18 हजार फ्लैट हैं, जिनमें ज्यादातर नरेला और वसंत कुंज में हैं। नई योजना में आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। ऐसे कर सकेंगे आवेदन आवेदन करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस भी बैंक में ऑनलाइन ही जमा करानी होगी। अभी तक बैंक ड्राफ्ट बनाकर राशि जमा कराई जाती थी। ऑनलाइन आवेदन का विवरण डीडीए की वेबसाइट डीडीएडॉटओआरजीडॉटइन और 13 अटैच बैंकों की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें ऑनलाइन आवेदन, निर्देश समेत योजना की पूरी प्रक्रिया समझाई गई है।इन बैंकों की वेबसाइट से कीजिए आवेदनयस बैंककोटक महिंद्रा बैंकआइडीएफसी बैंकएचडीएफसी बैंकआइसीआइसीआइ बैंकआइडीबीआइ बैंकएक्सिस बैंक स्टेटबैंक ऑफ इंडियासेंट्रल बैंक ऑफ इंडियायूनियन बैंक ऑफ इंडियासिंडिकेट बैंककॉरपोरेशन बैंकइंडसइंड बैंकआवेदन करने के लिए जरूरी तथ्यईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए आवेदन करने के लिए तीन लाख रुपए तक ही सालाना इनकम होना चाहिए।एलआइजी, एचआइजी और एमआइजी फ्लैट के आवेदन के लिए आय प्रमाणपत्र जरूरी नहीं होगा।दिल्ली में 67 वर्गमीटर के फ्लैट के मालिक भी योजना के लिए पात्र होंगे। इससे पहले ये अपात्र थे।आरक्षण का मिलेगा लाभएससी 15 फीसद एसटी 7.5 फीसद सैनिक की विधवा 1 फीसद दिव्यांग श्रेणी 5 फीसद पूर्व कर्मचारी 1 फीसददिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: JP Yadav


Source: Dainik Jagran May 09, 2019 02:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */