oneplus: प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग, वनप्लस में सीधी टक्कर - News Summed Up

oneplus: प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग, वनप्लस में सीधी टक्कर


देश के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में कोरिया की Samsung और चीन की OnePlus के बीच पहले नंबर के लिए सीधा मुकाबला है। 30,000 रुपये से अधिक वाले सेगमेंट में वीवो, ओप्पो और हुआवे जैसी चाइनीज कंपनियों के बीच दबदबे की लड़ाई देखी जा सकती है। अब गूगल भी इस जंग में कूद पड़ा है। अमेरिकी कंपनी ऐपल भी मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए दाम घटाकर मुकाबले को दिलचस्प बना रही है।ऐनालिस्ट्स का कहना है कि सैमसंग फिलहाल एस10 सीरीज- एस10ई, एस10 और एस10 प्लस के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी सीरीज के बदौलत उसने जनवरी-मार्च तिमाही में वनप्लस से प्रीमियम सेगमेंट की बादशाहत छीन ली थी। हालांकि, वनप्लस अपने वनप्लस 7 के साथ जल्द ही पलटवार कर सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को इसी महीने इंडियन मार्केट में लाने वाली है।काउंटरपॉइंट के मुताबिक, मार्च के आखिर तक हाई-एंड सेगमेंट में सैमसंग के पास 44 पर्सेंट मार्केट शेयर था। उसके बाद 26 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ वनप्लस दूसरे और ऐपल (19 पर्सेंट) तीसरे नंबर पर था। वहीं, अक्टूबर-दिसंबर 2018 के दौरान 36 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ वनप्लस मार्केट लीडर था, जबकि ऐपल और सैमसंग क्रमश: 30 और 26 पर्सेंट के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर थे।वनप्लस का बादशाहत वापस पाने का दांव उसकी नई रणनीति की सफलता पर निर्भर करेगा। कंपनी पहली बार एकसाथ दो स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इनमें से एक हाई-एंड स्मार्टफोन होगा, जिसकी कामयाबी का दारोमदार कीमत और अन्य कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के मुकाबले दिए जाने वाले फीचर्स पर टिका होगा। काउंटरपॉइंट रिसर्च के असोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक ने बताया, 'वनप्लस पहली बार अपने उपभोक्ताओं को अपग्रेड करने के लिए एक के बजाय दो स्मार्टफोन का विकल्प दे रहा है। इसमें कंपनी की प्राइस स्ट्रैटिजी पर सारा दारोमदार रहेगा।' अगर अटकलों की मानें तो वनप्लस के हाई-एंड मॉडल वनप्लस 7 प्रो की कीमत 57,000 रुपये के आसपास हो सकती है।आईडीसी इंडिया में असोसिएट रिसर्च मैनेजर (क्लाइंट डिवाइसेज) उपासना जोशी का कहना है कि उपभोक्ता वनप्लस के नए स्मार्टफोन में नए हार्डवेयर के साथ नई टेक्नॉलजी और फीचर्स की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने बताया, 'हालांकि कंपनी को वनप्लस के पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले इसकी कीमत बहुत अधिक नहीं रखनी चाहिए। यह उसी अनुपात में होनी चाहिए जिसमें सैमसंग के हाई-एंड यूजर्स आसानी से वनप्लस में शिफ्ट कर सकें।' सीएमआर के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप (आईआईजी) हेड प्रभु राम ने बताया कि 2018 के अंत में लॉन्च किए गए वनप्लस 6टी मैकलैरेन एडिशन (वनप्लस 6टी का महंगा वर्जन) का वनप्लस की कुल बिक्री में काफी अच्छा योगदान रहा था।


Source: Navbharat Times May 09, 2019 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */