Dainik Bhaskar Jul 02, 2019, 09:22 AM ISTलंदन. टीम इंडिया के सहायक कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि आने वाले मैचों में ऋषभ पंत को ही चौथे नंबर पर मौका दिया जाएगा। इसका मकसद टीम में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को बनाए रखना है, ताकि बीच के ओवरों में स्थितियों का फायदा उठाया जा सके। दरअसल, शिखर धवन के टीम से बाहर होने के बाद भारत में बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी हो गई है। इसी कमी को पूरा करने के लिए उनकी जगह पंत को इंग्लैंड बुलाया गया था।एजबेस्टन में बांग्लादेश से मैच से पहले बांगड़ ने रिपोर्टर्स से कहा, “मुझे लगता है कि पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेली। उन्होंने 32 रन बनाए और कुछ बेहतरीन शॉट खेले। उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ पार्टनरशिप भी बनाई। इसलिए हम पंत को ही टीम में बनाए रखना चाहेंगे।”इंग्लैंड के खिलाफ पंत को मौका ऑल-राउंडर विजय शंकर के टीम से बाहर होने के बाद मिला। शंकर एड़ी की चोट की वजह से मैच से ऐन पहले बाहर हो गए थे। सोमवार को उनके टीम से ही बाहर होने का ऐलान कर दिया गया और मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड बुलाया गया।बांगड़ ने कहा, “शिखर धवन के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट को बल्लेबाजी क्रम में एक बाएं हाथ के बैट्समैन की कमी महसूस हो रही थी। लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन से दूसरी टीमों के गेंदबाजी प्लान नाकाम करने लिए पंत को बीच के ओवरों में उतारा गया। मुझे लगता है इसी वजह से आदिल रशीद ने उतने ओवर नहीं फेंके जितने वे आमतौर पर फेंकते हैं।”
Source: Dainik Bhaskar July 02, 2019 03:45 UTC