कई सरकारी व निजी बैंकों ने की कर्ज दर घटाने की घोषणा - News Summed Up

कई सरकारी व निजी बैंकों ने की कर्ज दर घटाने की घोषणा


नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। केंद्र सरकार ने जब पिछले शुक्रवार को लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें घटाने का फैसला किया था, तभी यह साफ हो गया था कि अब बैंकों के लिए कर्ज की दरें घटाने का रास्ता भी खुल गया है। सोमवार को निजी क्षेत्र के आइसीआइसीआइ बैंक के अलावा सरकारी क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत दूसरे सरकारी बैंकों ने कर्ज दर घटाने का एलान कर दिया है।आइसीआइसीआइ बैंक ने कर्ज की दरों में 10 आधार अंकों (0.10 फीसद) की कटौती की है। दोनों सरकारी बैंकों ने पांच-पांच आधार अंकों की कटौती की। आइसीआइसीआइ बैंक ने कहा है कि उसने मार्जिनल लागत से संबंधित कर्ज की दरों में 10 आधार अंकों की कमी की है। अब यह दर घटकर 8.65 फीसद हो गई है। बताते चलें कि इसी दर के आधार पर बैंक की होम लोन व आटो लोन योजनाओं की दरें तय होती हैं।माना जा रहा है कि पीएनबी व सेंट्रल बैंक के बाद दूसरे बैंकों की तरफ से भी जल्द ही कर्ज दरें घटाने का एलान किया जाएगा। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) द्वारा रेपो दर में लगातार कटौती के बावजूद बैंकों की तरफ से कर्ज को सस्ता नहीं किया जा रहा था। हाल ही में आरबीआइ ने कहा है कि उसकी तरफ से रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती किए जाने के बावजूद बैंकों ने कर्ज की दरों में सिर्फ 21 आधार अंकों (0.21 फीसद) की कटौती की है। अभी तक सरकारी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर अधिक था, इसलिए बैंक भी अपनी जमाराशि पर ब्याज दरें घटाने से हिचक रहे थे। उद्योग जगत की भी मांग थी कि लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती की जाए, ताकि बैंक दूसरे कर्ज की दरें घटाए।Posted By: Pawan Jayaswal


Source: Dainik Jagran July 02, 2019 03:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...