Cricket News: विजय हजारे: पार्थिव की कप्तानी पारी के दम पर दिल्ली को हरा सेमीफाइनल में गुजरात - vijay hazare trophy quarter final delhi vs gujarat match report parthiv patel shines as gujarat beat del - News Summed Up

Cricket News: विजय हजारे: पार्थिव की कप्तानी पारी के दम पर दिल्ली को हरा सेमीफाइनल में गुजरात - vijay hazare trophy quarter final delhi vs gujarat match report parthiv patel shines as gujarat beat del


पार्थिव पटेल (फाइल फोटो)गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद कप्तान पार्थिव पटेल (76) और प्रियांक पांचाल (80) के बीच पहले विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी से गुजरात ने विजय हजारे वनडे टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में रविवार को यहां दिल्ली को वीजेडी पद्धति से 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दिल्ली की पारी 223 रन पर सिमट गई। मैच के दौरान खराब मौसम के कारण खेल रोकना पड़ा और मैच को 49 ओवर का कर दिया गया।गुजरात को वीजेडी प्रणाली से 49 ओवर में जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम ने 37.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 225 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली के कप्तान ध्रुव शोरे (91) शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 109 गेंद की पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला।नितीश राणा (33), हिम्मत सिंह (26) और ललित यादव (28) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी नहीं बदल सके। गुजरात के लिए चिंतन गाजा और अरजान नगवास्वल्ला ने 3-3 विकेट लिए, जबकि पीयूष चावला ने 2 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। छोटे लक्ष्य का गुजरात ने आक्रामक अंदाज में पीछा किया।पार्थिव और पांचाल ने 23.1 ओवर में 150 रन की साझेदारी की। पार्थिव इस दौरान ज्यादा आक्रामक रहे, जिन्होंने 60 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा। पांचाल ने 91 गेंद में 8 चौके और एक छक्का लगाया। इस साझेदारी को मनन शर्मा ने तोड़ा।इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ध्रुव रावल (नाबाद 34) ने एक छोर संभाले रखा। दिल्ली के लिए सिमरनजीत सिंह ने 2 विकेट लिए, जबकि मनन और पवन नेगी को 1-1 विकट मिला।


Source: Navbharat Times October 20, 2019 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */