Cricket News: बुमराह का डोप परीक्षण किया गया - boomrah's dope tested - News Summed Up

Cricket News: बुमराह का डोप परीक्षण किया गया - boomrah's dope tested


साउथम्पटन, तीन जून (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सोमवार को यहां विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने डोप परीक्षण किया। भारतीय खिलाड़ियों को भले ही राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से डोप परीक्षण करवाने में दिक्कत हो लेकिन विश्व कप जैसी वैश्विक प्रतियोगिता में उन्हें हर हाल में डोप परीक्षण करवाना पड़ता है। वाडा से मान्यता प्राप्त एजेंसी यह परीक्षण करती है। इसके लिये कोई विशेष प्रणाली नहीं है और किसी भी खिलाड़ी को पेशाब का नमूना देने के लिये बुलाया जा सकता है। बुमराह को भी इसी तरह से रैंडम परीक्षण के लिये बुलाया गया। इस बीच भारतीय मीडिया ने किसी सीनियर खिलाड़ी या कोच को नहीं भेजे जाने के कारण संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार किया। टीम प्रबंधन ने इसके लिए तीनों नेट गेंदबाजों दीपक चाहर, आवेश खान और खलील अहमद को भेजा था।


Source: Navbharat Times June 03, 2019 15:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */