Business News: खाद्यान्न उत्पादन मामूली घटकर 28 करोड़ 33 लाख टन रहने का अनुमान - foodgrain production is expected to fall marginally to 283.3 million tonnes - News Summed Up

Business News: खाद्यान्न उत्पादन मामूली घटकर 28 करोड़ 33 लाख टन रहने का अनुमान - foodgrain production is expected to fall marginally to 283.3 million tonnes


नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) चावल और गेहूं फसल के रिकॉर्ड उत्पादन के बावजूद दलहन और मोटे अनाज उत्पादन में गिरावट की वजह से देश का खाद्यान्न उत्पादन मामूली रूप से घटकर फसल वर्ष 2018-19 में 28 करोड़ 33 लाख 70 हजार टन रह जाने का अनुमान है। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले फसल वर्ष 2017-18 (जुलाई-जून) में खाद्यान्न (चावल, गेहूं, मोटे अनाज और दालों) का उत्पादन 28 करोड़ 50 लाख्र टन हुआ था। वर्ष 2018-19 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन के तीसरे अग्रिम अनुमानों को जारी करते हुए, कृषि मंत्रालय ने कहा कि फसल वर्ष 2017-18 में हासिल किये गये 11 करोड़ 27 लाख 60 हजार टन के पिछले रिकॉर्ड उत्पादन के स्थान पर वर्ष 2018-19 के दौरान चावल उत्पादन 11 करोड़ 56 लाख 30 हजार टन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर होने का अनुमान है। गेहूं का उत्पादन भी पिछले वर्ष के नौ करोड़ 98 लाख 70 हजार टन को लांघता हुआ रिकॉर्ड 10 करोड़ 12 लाख टन होने का अनुमान है। हालांकि, फसल वर्ष 2017-18 में मोटे अनाज का उत्पादन 2017-18 के रिकॉर्ड चार करोड़ 69 लाख 70 हजार टन से घटकर चार करोड़ 33 लाख 30 हजार टन रह जाने का अनुमान है। दलहन उत्पादन भी पहले के रिकॉर्ड दो करोड़ 54 लाख 20 हजार टन से घटकर दो करोड़ 32लाख 20 हजार टन रह जाने का अनुमान है। गैर-खाद्यान्न श्रेणी में, तिलहन उत्पादन तीन करोड़ 14 लाख 20 हजार टन पर लगभग अपरिवर्तित रहने का अनुमान है, जो उत्पादन पिछले वर्ष तीन करोड़ 14 लाख 50 हजार टन हुआ था। कपास का उत्पादन पिछले वर्ष के तीन करोड़ 28 लाख गांठ से घटकर वर्ष 2018-19 में दो करोड़ 75 लाख 90 हजार गांठ रह जाने की संभावना है। कपास की एक गांठ 170 किलोग्राम की होती है। पिछले वर्ष के 37.99 करोड़ टन के मुकाबले गन्ने का उत्पादन रिकॉर्ड 40 करोड़ 03 लाख 70 हजार टन होने का अनुमान है। जूट और मैस्टा का उत्पादन पहले के एक करोड़ 30 हजार गांठ के मुकाबले घटकर 97.9 लाख गांठ (प्रत्येक गांठ 180 किलो) रहने का अनुमान है।


Source: Navbharat Times June 03, 2019 15:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */