Cricket News: दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड पर जीत के साथ भारत की स्नूकर विश्व कप में शानदार शुरूआत - south africa win over thailand, india's snooker starts in the world cup - News Summed Up

Cricket News: दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड पर जीत के साथ भारत की स्नूकर विश्व कप में शानदार शुरूआत - south africa win over thailand, india's snooker starts in the world cup


दोहा, 29 जून (भाषा) गत चैम्पियन भारत ने आईबीएसएफ स्नूकर विश्व कप में शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड पर जीत के साथ शानदार शुरूआत की। दिग्गज पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा ने पिछले साल भारत के लिए यह खिताब जीता था। इस बार भारतीय चुनौती की अगुवाई आडवाणी के साथ लक्ष्मण रावत कर रहे है। टूर्नामेंट का आयोजन डेविस कप के प्रारूप की तरह हो रहा जिसमें दो एकल, एक युगल और दो उलट एकल मुकाबले हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराने के बाद थाईलैंड को 3-1 से शिकस्त दी।


Source: Navbharat Times June 29, 2019 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */