Cricket News: प्रदीप चेचक के कारण विश्व कप से बाहर - pradeep out of world cup due to smallpox - News Summed Up

Cricket News: प्रदीप चेचक के कारण विश्व कप से बाहर - pradeep out of world cup due to smallpox


लंदन, 29 जून (भाषा) श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुआन प्रदीप शनिवार को चेचक के कारण विश्व कप से बाहर हो गये और उनकी जगह कासुन रजीता को शामिल किया गया। प्रदीप ने चार जून को अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट चटकाये थे जिससे टीम मैच जीतने में सफल रही थी। वह श्रीलंका के अभी तक खेले गये सात में से केवल तीन मैचों में ही खेल पाये थे। उनका अंतिम मैच 21 जून को इंग्लैंड के खिलाफ था जिसमें श्रीलंका ने मेजबान टीम को हराकर उलटफेर किया था। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईसीसी ने पुष्टि की कि आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2019 की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने कासुन रजीता को बचे हुए मैचों में नुआन प्रदीप की जगह श्रीलंकाई टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है। ’’ रजीता ने छह टेस्ट, छह वनडे और पांच टी20 खेलते हुए सभी प्रारूपों में 35 विकेट चटकाये हैं।


Source: Navbharat Times June 29, 2019 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */