डिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।चेन्नई, 18 नवंबर (भाषा) अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय टखने में चोट के कारण 21 नवंबर से सूरत में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के सुपर लीग और नाकआउट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। विजय ने हाल में विजय हजारे ट्राफी (आठ मैचों में एक शतक से 284 रन) और मौजूदा मुश्ताक अली ट्राफी (छह मैचों में 127 रन) प्रभावी प्रदर्शन किया। तमिलनाडु क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के अनुसार टीम में उनकी जगह बायें हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ लेंगे। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के सुपर लीग और नाकआउट मैच 21 नवंबर से एक दिसंबर तक खेले जाएंगे।
Source: Navbharat Times November 18, 2019 15:33 UTC