लक्षण पर निर्भर करेगी रिकवरी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को यह वायरस शुरुआत में कंफ्यूज कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ लोगों को शुरुआत में कम लक्षण देखने को मिलते हैं जबकि 5 से 10वें दिन स्थिति पूरी तरह बदल जाती है। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि रिकवरी के दौरान आप खुद पर ध्यान देकर कोविड के संक्रमण की गंभीरता को जान सकते हैं।ऐसे लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के लिए 5 से 10वें दिन तक अलग-अलग लक्षण दिख सकते हैं। इस दौरान कुछ लोगों को लग सकता है कि वह ठीक हो रहे हैं तो कुछ लोगों को लग सकता है कि स्थिति गंभीर हो रही है और अस्पताल में भर्ती होने का समय आ गया है। इस दौरान ऑक्सीजन लेवल का गिरना, बुखार बढ़ना, सांस लेने में दिक्कत होना जैसे लक्षण दिख सकते हैं। इसके अलावा मरीज को भारीपन भी महसूस हो सकता। वहीं, इन लक्षणों के अलावा केवल अचानक ऑक्सीजन लेवल भी गिर सकता है।
Source: Navbharat Times May 12, 2021 07:30 UTC