Covid 19 Vaccine News: सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया, लोगों को कब तक मिल पाएगी 'Covishield' - News Summed Up

Covid 19 Vaccine News: सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया, लोगों को कब तक मिल पाएगी 'Covishield'


Covid 19 Vaccine News: सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया, लोगों को कब तक मिल पाएगी 'Covishield'नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में 73 दिन के अंदर कोरोना वैक्सीन आने को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का अहम बयान सामने आया है। सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि सरकार ने अभी हमें केवल भविष्य में इस्तेमाल के लिए वैक्सीन के उत्पादन और भंडारण की अनुमति दी है। कंपनी की ओर से साफ कहा गया कि कोविशील्ड (Covishield) को तभी बाजार में उतारा जाएगा जाएगा जब ट्रायल्स में पूरी तरह से सफलता मिले और रेगुलेटरी अप्रूवल्स मिल जाए।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन 73 दिन के अंदर बाजार में आ जाएगी। वहीं, अब कंपनी ने साफ-साफ कह दिया है कि यह सिर्फ कयास हैं। वैक्सीन को बाजार में तभी लाया जाएगा जब इसके सभी ट्रायल सफल हो जाएंगे और कोविशील्ड को रेगुलेटरी अप्रूवल मिल जाएगा।कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि 73 दिनों में Covishield की उपलब्धता का दावा भ्रामक है। अभी फेज -3 के ट्रायल चल रहे हैं। हम इसकी उपलब्धता की आधिकारिक पुष्टि जल्द ही करेंगे।We would like to clarify that the current media claim on COVISHIELD's availability in 73 days is misleading. Phase-3 trials are still underway. We will officially confirm it’s availability. Read clarification statement here - https://t.co/FvgClzcnHr" rel="nofollow#SII #COVID19 #LatestNews pic.twitter.com/mQWrqgbzO4 — SerumInstituteIndia (@SerumInstIndia) August 23, 2020बता दें कि ऑक्‍सफोर्ड-अस्‍त्राजेनेका की वैक्‍सीन का फेज-3 ट्रायल चल रहा है। कोविशील्‍ड (Covishield) नाम की इस वैक्‍सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और अस्‍त्राजेनेका के बीच डील हुई है। देशभर के 10 सेंटर्स पर वैक्‍सीन का फेज 2 और 3 ट्रायल होगा। SII इस वैक्‍सीन की एक बिलियन डोज तैयार करने की सहमति भी दे चुका है।वहीं, दूसरी ओर आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो देश की पहली कोरोना वैक्सीन इस साल के अंत तक आ जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में कोरोना की वैक्सीन का तीसरे फेज का ट्रायल शुरू हो गया है। उम्मीद है कि अगले दो से तीन महीनों में भारत में कोरोना की वैक्सीन लॉन्च हो सकती है।Posted By: Dhyanendra Singhडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran August 23, 2020 10:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */