डॉक्टर एशले 26 सदस्यीय उस टीम का हिस्सा है, जिसे कसारागोड़ स्थित कोविड फर्स्ट लाइन ट्रीटमेंट सेंटर्स (CFLTC) भेजा जाएगा. 10 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों ने 'कोविड ब्रिगेड' का हिस्सा बनने के लिए हामी भरी है. मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद डॉक्टर संतोष को वहां भेजा गया था. उन्होंने कहा कि टीम के युवा सदस्यों को आगे रखा जाएगा. उन्होंने NDTV से कहा, 'मानव संसाधनों की कमी से महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य जगहों पर कोरोना से मौत के मामले बढ़े थे.
Source: NDTV August 23, 2020 10:31 UTC