कोरोना वायरस का खौफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। भारत में COVID-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 15 मार्च तक 100 पार कर गई है। भारत में सरकार और लोग इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। हालांकि, कोरोना को लेकर कई तरह की गलत और भ्रामक जानकारी भी लोगों के बीच पहुंच रही है। कोरोना वायरस की रफ्तार SARS Cov-2 वायरस से भी तेज हो गई है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन साइबर क्रिमिनल्स ने इस संकट में भी इंटरनेट यूजर्स को परेशान करने का मौका खोज लिया है। कोरोना वायरस से जुड़े स्कैम, फिशिंग वेबसाइट और स्पैम मेसेज की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। रिकॉर्डेड फ्यूचर नाम की एक साइबर सिक्यॉरिटी फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट पर कोरोनावायरस से जुड़े बहुत सारे डोमेन रजिस्टर्ड हैं जो इस वायरस से जुड़ी फेक जानकारी दे रहे हैं। जानिए उन 14 वेबसाइट्स के बारे में जो बेहद खतरनाक हैं और उन्हें आपको भूलकर भी नहीं खोलना चाहिए।
Source: Navbharat Times March 16, 2020 06:37 UTC