Coronavirus महामारी के बीच ऑफिस तो खुल गए लेकिन इन नियमों को पालन करना है अनिवार्य.. - News Summed Up

Coronavirus महामारी के बीच ऑफिस तो खुल गए लेकिन इन नियमों को पालन करना है अनिवार्य..


इसके साथ ही केबिन शेयर करने वालों के लिए विकल्‍प तलाशने को कहा गया है.सर्कुलर में इन मानदंडों का पालन करने को कहा गया है..• ऑफिस के अंदर हर समय फेस मॉस्क और फेस शील्ड पहनना चाहिए. कार्यालयों के केबिन में आगंतुकों की कुर्सियां तदनुसार सोशल डिस्‍टेंसिंग के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए रखी जाएं. गौरतलब है कि नॉर्थ ब्लॉक में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के चार मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के एक सर्कुलर में कहा गया है कि इस संयुक्त सचिव के संपर्क में आए अधिकारियों को 12 जून तक क्‍वारंटाइल रहने के लिए कहा गया है. इससे पहले कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के मानदंडों का पालन करने और स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता संबंधी दिेशानिर्देशों का सख्‍ती से पालन करने को कहा था.


Source: NDTV June 09, 2020 10:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */