एक बार इसकी सही रूपरेखा तैयार होने के बाद मेट्रो जल्द इस सिस्टम को सभी मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लिफ्ट में शुरू करेगा. @ndtvpic.twitter.com/tBCfwd7Jqp — J Sam Daniel Stalin (@jsamdaniel) May 30, 2020चेन्नई मेट्रो मेट्रो स्टेशनों पर कई मापदंडों को जोड़ने की भी तैयारी कर रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए फ्लोर मार्किंग भी की जाएगी. चेन्नई मेट्रो ने लॉकडाउन अवधि के दौरान मेंटनेंस वर्क के लिए 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ स्टेशनों को खोला है. राज्य सरकार दावा कर रही है कि वह तेजी से कोरोना टेस्ट कर रही है ताकि संक्रमितों का पता चलते ही उनका इलाज शुरू किया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
Source: NDTV May 30, 2020 08:50 UTC