पटना / दो युवकों की हत्या, बेरहमी से पीटा फिर गमछा से गला घोंटा, मुंह में घुसाया सरिया - News Summed Up

पटना / दो युवकों की हत्या, बेरहमी से पीटा फिर गमछा से गला घोंटा, मुंह में घुसाया सरिया


पहचान मिटाने के लिए शव को विकृत किया, चेहरे पर चोट के काफी निशान मिलेमोकामा टाल के धनकडोभ पंचायत के पूर्वी हिस्से मधबा खंदा में मिला शवदैनिक भास्कर May 30, 2020, 04:43 PM ISTपटना. पटना जिले के मोकामा टाल इलाके में शुक्रवार की रात दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।गमछा से दोनों का गला घोंटा गया। अपराधियों ने मुंह में सरिया भी घुसाया। घटना के बाद इलाके में दहशत है। ग्रामीण एसपी कांतेष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची।घटना घोसवरी थाना क्षेत्र के धनकडोभ गांव की है। शनिवार सुबह धनकडोभ पंचायत के पूर्वी हिस्से मधबा खंदा में दो युवकों के शव मिले। मृतकों की पहचान सोल्जर मांझी और गोलू मांझी के तौर पर की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए।पहचान मिटाने के लिए शव को विकृत कियाअपराधियों ने घटना को काफी निर्मम तरीके से अंजाम दिया। दोनों युवकों की पहले जमकर पिटाई की गई फिर गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मुंह में सरिया भी घुसाया गया। दोनों के चेहरे पर चोट के काफी निशान हैं। पहचान मिटाने के लिए शव को विकृत किया गया।


Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */