Consumer News In Hindi : Lockdown impact: Maggi sales shoot up 25% as consumers stockpile instant noodles - News Summed Up

Consumer News In Hindi : Lockdown impact: Maggi sales shoot up 25% as consumers stockpile instant noodles


नेस्ले ने सभी पांच कारखानों में मैगी का उत्पादन तेज कियाइससे पहले पारले-जी बिस्किट ने बिक्री के रिकॉर्ड तोड़े थेदैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 09:04 PM ISTनई दिल्ली. कोरोनावायरस को रोकने के लिए लागू लाॅकडाउन में जहां एक तरफ 5 रुपए में बिकने वाले पारले-जी बिस्किट की रिकाॅर्ड तोड़ बिक्री हुई है। वहीं, दूसरी तरफ इंस्टेंट मैगी नूडल्स की भी भारी डिमांड रही है। लॉकडाउन के दौरान मैगी की बिक्री में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नेस्ले ने बताया कि लॉकडाउन के बीच इंस्टेंट नूडल्स मैगी की लोगों ने अच्छी खरीदारी की। बता दें कि 23 मार्च से जारी लॉकडाउन अभी भी चल रहा है। हालांकि अब थोड़ी छूट जरूर इसमें दी गई हैनेस्ले का सालाना कारोबार 12 हजार करोड़ रु. कानेस्ले इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायण ने बताया कि लॉकडाउन के बीच कंपनी को अपने सभी पांचों कारखानों में मैगी का उत्पादन काफी तेजी से करना पड़ा। नेस्ले का सालाना कारोबार करीब 12 हजार करोड़ रुपए का है। कंपनी को उम्मीद है कि इस साल मैगी की बिक्री में तेजी आएगी।इंसटेंट मैगी लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बनीलाॅकडाउन की वजह से देशभर के होटल-रेस्टोरेंट बंद थे। ऐसे में अधिकतर लोगों के लिए इंस्टेंट मैगी बेहतर विकल्प के तौर पर उभरी है। यही वजह है कि मैगी की बिक्री में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों ने मैगी का स्टॉक खत्म होने के डर से जमकर स्टाॅक भर लिया था।कई अन्य प्रोडक्ट्स भी हुए पॉपुलरबता दें कि इस दौरान सिर्फ पारले-जी, मैगी ही नहीं ब्रिटानिया का गुड डे, टाइगर, बोरबन, मारी, मिल्क बिकीज और पारले का मोनको, हाइड ऐंड सीक, क्रैकजैक जैसे ब्रांड की बिक्री भी जमकर हुई है। पारले-जी की बिक्री तो पिछले आठ दशकों में सबसे ज्यादा रही है।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 15:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */