चेन्नई में कोरोना से हुई मौंतों का आंकड़ा हो सकता है दोगुना, यह है वजह... - News Summed Up

चेन्नई में कोरोना से हुई मौंतों का आंकड़ा हो सकता है दोगुना, यह है वजह...


सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक सेल्वा विनायगम ने NDTV को बताया, "हां। हमने मृत्यु के आंकड़ों के सामंजस्य के लिए समिति का गठन किया है." चेन्नई में 27,398 कोरोनावायरस के मामले हैं, जो राज्य के 38,716 के टैली का 70 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु में 349 वायरस से होने वाली मौतों में से 279 अकेले चेन्नई से हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "जानकारी छुपाने से सरकार को कोई फायदा नहीं है. निजी अस्पतालों में होने वाली मौतों के बारे में हमें जो जानकारी मिलती है, उसके आधार पर हम रिपोर्ट करते हैं."


Source: NDTV June 11, 2020 14:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */