Chocolate Day Quotes Images / Facebook और Whatsapp पर शेयर करें चॉकलेट डे की ये कोट्स इमेज - News Summed Up

Chocolate Day Quotes Images / Facebook और Whatsapp पर शेयर करें चॉकलेट डे की ये कोट्स इमेज


Happy Chocolate Day Quotes ImagesHappy Chocolate Day Quotes Images 2019 / चॉकलेट यानि बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी की फेवरेट...भई जब टेस्ट हो ही इतना लाजवाब तो कोई पसंद कयूं ना करे..यही कारण है कि 9 फरवरी को हर साल चॉकलेट डे (Chocolate Day) खासतौर से मनाया जाता है। ये वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) का तीसरा दिन होता है। यही कारण है कि चॉकलेट डे को लेकर युवाओं और प्रेमी जोड़ों में ज्यादा उत्साह नज़र आता है लेकिन चॉकलेट बच्चों की सबसे ज्यादा फेवरेट होती है और इसलिए चॉकलेट डे अब हर उम्र के लोग मनाते हैं। यानि भले ही आप पूरे साल चॉकलेट खाओ ना खाओ लेकिन इस दिन चॉकलेट ज़रूर खाएं। क्योंकि चॉकलेट आपके नए नवेले रिश्ते में और भी मिठास भर देगी। वही इस दिन लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के ज़रिए चॉकलेट डे की शुभकामनाएं भेजते हैं तो वही कई लोग हैप्पी चॉकलेट डे (Happy Chocolate Day) इमेज भेजकर इस दिन को एक दूसरे से साझा करते हैं...साथ ही आप चॉकलेट डे कोट्स (Chocolate Day Quotes) भी भेजकर अपने दिल की बात कह सकते हैं।यूं कहें Happy Chocolate Dayइस दिन खासतौर से चॉकलेट डे इमेज (Chocolate Day Image) भी भेज सकते हैं जिन पर Happy Chocolate Day का संदेश लिखा होता है। ये इमेज आप सोशल मीडिया के ज़रिए अपनों के साथ साझा की जा सकती हैं।चॉकलेट देकर कह सकते हैं दिल की बातअगर रोज़ डे और प्रपोज़ डे पर अपने दिल की बात नहीं कह पाएं हैं तो कोई बात नहीं चॉकलेट डे के मौके पर आप चॉकलेट के साथ अपने मन में छिपे जज़्बात आसानी से बयां कर पाएंगे। आप बेझिझक स्वीट से मैसेज़ के साथ, स्वीट सी चॉकलेट देते हुए अपनी बात कह सकते है। अगर आप किसी को चॉकलेट डे विश करना चाहते है और उनसे दूर है तो भी आप कुछ चॉकलेट डे व्हाट्सप्प मैसेज Chocolate Day WhatsApp Message को शेयर करके चॉकलेट डे विश कर सकते है।अधिक Chocolate Day Images और Quotes के लिए क्लिक करें


Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 10:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */