'लैंबोर्गिनी...' पंजाबी सॉन्ग का यूट्यूब पर जबरदस्त धमाका, 10 करोड़ बार देखा गया Video - News Summed Up

'लैंबोर्गिनी...' पंजाबी सॉन्ग का यूट्यूब पर जबरदस्त धमाका, 10 करोड़ बार देखा गया Video


इसके लिरिक्स और विजुअल कुछ तरह से थे कि हर कोई के जुबां पर रट गया. आलम यह है कि गाना रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड करने लगा. गाने के लिरिक्स को भी द दूरबीन (The Doorbeen) ने ही लिखा है, जबकि इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर अंकुश कठुरिया हैं. देखें वीडियो-वहीं बादशाह का सॉन्ग 'सी मूव इट लाइक...' भी 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही वजह है कि जब भी पंजाबी सॉन्ग रिलीज होता है तो वीडियो मिनटों में वायरल हो जाता है.


Source: NDTV February 08, 2019 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */