फेसबुक पर खतीजा ने इस विवाद पर लिखा-कई कमेंट्स में कहा जा रहा है कि मेरा ये पहनावा मेरे पिता द्वारा मुझपर जबरन थोपा गया है। मैं आपको बताना चाहती हूं कि यह नकाब मैंने अपनी मर्जी से पहना है और इसका मेरे पेरेंट्स से कोई लेना -देना नहीं है। मेरे कपड़ों का चुनाव केवल मेरा है और इसमें माता-पिता का कोई दखल नहीं होता। मैं व्यस्क हूं और जानती हूं कि मुझे लाइफ में का चूज करना है। हर एक इंसान को यह हक़ है कि वह क्या पहने और क्या न पहने इसलिए बिना किसी चीज को समझे उसपर अपना जजमेंट न दें##FreedomOfChoice
Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 09:59 UTC