चॉकलेट डे के लिए खास मैसेजValentine Week के तीसरे दिन आता है चॉकलेट डे (Chocolate Day). रोज़ डे (Rose Day) पर गुलाब और प्रपोज़ डे (Propose Day) पर प्यार का इज़हार करने के बाद 9 फरवरी को चॉकलेट डे (9 February, Chocolate Day) मनाया जाता है. चॉकलेट के साथ-साथ एक-दूसरे को मैसेज और शायरी (Chocolate Day Messages) के जरिए विश करते हैं. अगर आपके पास भी कोई पार्टनर है तो इस चॉकलेट डे (Chocolate Day) पर उन्हें यहां दिए गए मैसेजेस जरूर भेजें. चॉकलेट डे के बाद 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) है.
Source: NDTV February 08, 2019 10:52 UTC