कंगना रनौत को नहीं मिला सपोर्ट तो भड़क कर बोलीं- 'झांसी की रानी क्या मेरी चाची हैं?' - News Summed Up

कंगना रनौत को नहीं मिला सपोर्ट तो भड़क कर बोलीं- 'झांसी की रानी क्या मेरी चाची हैं?'


खास बातें कंगना रनौत को बॉलीवुड से नहीं मिला सपोर्ट भड़क उठी कंगना बोलीं- बॉलीवुड को बेनकाब कर देंगीफिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen Of Jhansi) की सफलता के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में उनको बिल्कुल समर्थन नहीं मिला. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ गिरोह बनाने वालों को वह बेनकाब कर देंगी. कंगना ने कहा, "अगर वे मेरा समर्थन करते तो भी मुझे क्या फायदा होता? मुझे प्रचार के लिए किसी की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मेरा सवाल है कि झांसी की रानी क्या मेरी चाची है?'' 'मणिकर्णिका' के डायरेक्टर ने लगाया आरोप, कंगना रनौत ने कहा- 'मुझपर हमला करने की बजाय...'कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बोलीं, ''वो (झांसी की रानी) जो आपके लिए हैं, वही मेरे लिए भी हैं.


Source: NDTV February 08, 2019 10:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */