Chaudhary Charan Singh University: विश्वविद्यालय ने सिर्फ अंग्रेजी में भेजा पेपर, विरोध में छात्रों ने किया परीक्षा का बहिष्कार - ccs university sends paper only in english students announced bycott - News Summed Up

Chaudhary Charan Singh University: विश्वविद्यालय ने सिर्फ अंग्रेजी में भेजा पेपर, विरोध में छात्रों ने किया परीक्षा का बहिष्कार - ccs university sends paper only in english students announced bycott


यूपी के मेरठ जिले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज में सोमवार को एलएलबी की परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। एलएलबी के 6वें सेमेस्टर का पेपर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में आने पर सोमवार को एनएएस कॉलेज के छात्रों ने हंगामा करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर विश्वविद्यालय ने गलती स्वीकार करते हुए सोमवार को नियत परीक्षा कैंसल कर दी। अब इस पेपर की परीक्षा 1 जून को कराए जाने की संभावना है।दरअसल मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी सें संबद्ध कॉलेजों में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। सोमवार को एलएलबी कोर्स के छठे सेमेस्टर का पेपर था। इस परीक्षा का पेपर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में आने से नाराज एनएएस कॉलेज के छात्रो ने हंगामा करते हुए परीक्षा के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। वहीं विरोध की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।छात्रों का कहना था कि हर वर्ष परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती थी, लेकिन सोमवार को जो पेपर उन्हें मिला है वह सिर्फ अंग्रेजी भाषा में था। इसके बाद विश्वविद्यालय अधिकारियों के हस्तक्षेप पर सोमवार को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा परीक्षा को किसी अन्य तिथि पर कराने का आश्वासन देते हुए छात्रों का विरोध समाप्त कराया गया।इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रिंटिग मिस्टेक के कारण पेपर सिर्फ अंग्रेजी मे छपा गया है, इसलिए परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्णय के बाद अब इस परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।


Source: Navbharat Times May 20, 2019 15:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */