Cannes2019 : क्रीम गाउन के बाद अब ट्रांस्पेरेंट टॉप में वायरल हो रहीं Deepika Padukone की PHOTOS, देखें - News Summed Up

Cannes2019 : क्रीम गाउन के बाद अब ट्रांस्पेरेंट टॉप में वायरल हो रहीं Deepika Padukone की PHOTOS, देखें


Cannes2019 : क्रीम गाउन के बाद अब ट्रांस्पेरेंट टॉप में वायरल हो रहीं Deepika Padukone की PHOTOS, देखेंनई दिल्ली, जेएनएन। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की कान्स (Cannes 2019) की क्रीम गाउन वाली फोटो का खुमार अभी लोगों के सिर से उतरा भी नहीं था कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी हैं जो वायरल हो रही हैं। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर Day 2 की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज की खास बात ये ही दीपिका ने एक ही दिन में चार आउटफिट चेंज किए हैं।दीपिका ने हर फोटो के साथ Day 2 कैप्शन लिखा है और अपना आउटफिट नंबर बताया है। एक्ट्रेस ने जो पहली तस्वीर पोस्ट की है उसमें उन्होंने फॉर्मल आउटफिट कैरी किया है। उन्होंने सिंपल लोअर और कोट पहना है। दूसरी फोटो में ब्लैक और ग्रीन कलर की नेट की ड्रेस में दिख रही हैं।तीसरी तस्वीर में दीपिका ने ट्रांस्पेरेंट शर्ट और पैंट जैसा लोअर पहना है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने सन ग्लासेस भी लगाए हैं साथ ही बाल बांधे हैं। और चौथी तस्वीर में उन्होंने फ्लोवर प्रिंट वाली ड्रेस पहनी है। इसके साथ उन्होंने आपने बालों के बांधा हुआ है। दीपिका की ये तस्वीरे उनके फैंस को बेइंतहा पसंद आ रही हैं। कोई उनसे कह रहा है कि बॉलीवुड में उनका बेस्ट ड्रेसिंग सेन्स है तो कोई उनकी तुलना विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय से कर रहा है।ये भी पढ़ें : Cannes 2019 : जब ट्रांसपेरेंट गाउन में रेड कारपेट पर उतरीं Hina Khan, तस्वीरें वायरलये भी पढ़ें : Cannes 2019 : रेड कारपेट पर Deepika Padukone का ये लुक देखकर हर कोई रह गया हैरान, तस्वीरें वायरललोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nazneen Ahmed


Source: Dainik Jagran May 17, 2019 12:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */