CM खट्टर बोले- 'लोग अपनों को नौकरी लगाते थे, हमने नौकरी पर लगाकर लोगों को अपना बनाया' - News Summed Up

CM खट्टर बोले- 'लोग अपनों को नौकरी लगाते थे, हमने नौकरी पर लगाकर लोगों को अपना बनाया'


CM खट्टर बोले- 'लोग अपनों को नौकरी लगाते थे, हमने नौकरी पर लगाकर लोगों को अपना बनाया'रेवाड़ी [महेश कुमार वैद्य]। पहले मंच से सवाल फिर भीड़ से जवाब मांगना। मुख्यमंत्री ने अपनी चुनावी सभा में कोसली विस क्षेत्र में बुधवार को अपने संबोधन के दौरान सीधे जनता से संवाद पर फोकस किया। अहीरवाल के इस गढ़ में ‘फर्क साफ है, क्योंकि नीयत साफ है’ का उल्लेख करते हुए बारी-बारी उन मुद्दों को उठाया जो सीधे लोगों से जुड़े थे। बेरली गांव में पार्टी उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव के समर्थन में पहुंचे सीएम ने पूर्ववर्ती सरकारों पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि पहले लोग अपनों को नौकरी लगाते थे, जबकि हमने नौकरी देकर लोगों को अपना बनाया है।केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में सीएम ने 48 साल बनाम 5 साल की विकास यात्र का जिक्र किया। 15 सितंबर 2013 को मोदी की रेवाड़ी में हुई रैली का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने वन रैंक वन पेंशन का तब का वादा निभाया है।उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा ने अतीत में भेदभाव झेला है। हमने यहां के दर्द को समझा। 143 करोड़ से लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम को दुरुस्त किया। एसवाईएल की लड़ाई को समाधान के लेकर आए। पाकिस्तान जाने वाले फालतू पानी को उपयोग में लेने की योजनाएं बनाने का काम जारी है। हमने उन 300 टेलों तक पानी पहुंचाया, जिनका निर्माण 30 वर्ष पूर्व हुआ था। बाजरे का समर्थन मूल्य 92 फीसद बढ़ाया। पांच साल में प्राकृतिक आपदा के समय किसानों को 3600 करोड़ मुआवजा दिया।मुख्यमंत्री ने मनेठी में प्रस्तावित एम्स का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी नीयत सही है। हमने 22 जिलों में मेडिकल कालेज बनाने का लक्ष्य तय किया था। अब केवल तीन बचे हैं। इनमें से एक रेवाड़ी में बनेगा। मनेठी एम्स के मामले में भी ग्रामीणों की भावनाओं का आदर होगा। प्रदेश में इस बार प्रो इनकम्बेंसी है।पूरा होगा 75 का संकल्पकेंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई पार्टी दूसरी बार पहले से अधिक बहुमत के साथ सत्ता में आई हो। मोदी ने लोगों को भरोसा जीतकर यह काम किया है। हरियाणा में भी अब 47 का उलट 74 प्लस 1 होने की संभावना है।Commercial Flight from Hindon Civil Airport: हिंडन एयर पोर्ट से विमान सेवाएं शुक्रवार से होंगी शुरूGood news : केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत, जिम और फिटनेस सेंटरों की नहीं होगी सीलिंगDelhi Metro e-scooters services: डीएमआरसी का यात्रियों को तोहफा, मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी ई-स्कूटर की सुविधादिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकPosted By: JP Yadavअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 10, 2019 06:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */