Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurExamination Will Be Held At Four Centers In Jodhpur And One Center In KotaCLAT 23 जुलाई को: जोधपुर में चार व कोटा में एक केन्द्र पर आयोजित होगी परीक्षाजोधपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकदेश के प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा क्लैट इस वर्ष शुक्रवार 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दोपहर दो से चार बजे तक किया जाएगा। इसके लिए जोधपुर में चार व कोटा में एक परीक्षा केन्द्र स्थापित किया गया है।राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर की कुलसचिव नेहा गिरी ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से देश के 22 विधि विश्वविद्यालयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जा सकेगा। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑफ लाइन मोड में किया जा रहा है। जोधपुर में चार परीक्षा केन्द्रों में से विधि विश्वविद्यालय में 509, आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 209, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में 128 व राजकीय अमेडकर आवासीय विद्यालय में 142 परीक्षार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। इसके अलावा कोटा जिले के ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 346 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर विधि विश्वविद्यालय ने अपने पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। वहीं गश्ती दल भी गठित किया गया है।
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 11:48 UTC