Hindi NewsLocalRajasthanJaipurDausaA Seven year old Boy Stole Four Thousand Rupees From The Shop And Crawled Out Of His Feet; When She Ran To Catch The Woman, She Escaped, The Incident Caught In CCTVगल्ले से रकम ले गया बच्चा, VIDEO: सात साल का मासूम दुकान से 4 हजार रुपए चुराकर रेंगते हुए बाहर निकला; महिला पकड़ने दौड़ी, लेकिन हाथ नहीं आयासिकराय में दुकान में चोरी करता बालक सीसीटीवी में दिखा।जिले के सिकराय कस्बे में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक किराने की दुकान में दिनदहाड़े नगदी चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महज 6-7 साल का एक मासूम बालक बड़ी होशियारी के साथ दुकान में घुसकर गल्ले से नगदी चुराने के बाद रेंगते हुए वापस बाहर निकल रहा है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो गनीपुर रोड स्थित पटवारी किराना स्टोर का बताया जा रहा है। इसमें एक बालक शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे दुकान के भीतर गल्ले में रखी नगदी चुराकर भाग गया। दुकानदार की पत्नी को मालूम चला तो उसने पीछा कर बच्चे को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।चाय पीने गया तो हुई वारदातपीड़ित दुकानदार दीनदयाल मिश्रा ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह चाय पीने घर के अंदर गया था, इसी बीच दुकान के भीतर आया एक 6-7 साल का मासूम बच्चा गल्ले से करीब चार हजार रुपये चुरा ले गया। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका फुटेज पुलिस को भी दिया गया है, लेकिन चोरी की रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर से ही बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।कई पीड़ित आए सामनेचोरी का वीडियो वायरल होने के बाद कई अन्य व्यापारियों ने भी नगदी चोरी की वारदात होना स्वीकार किया है। एक दुकानदार ने बताया कि करीब 15-20 दिन पहले उसकी दुकान से भी ठीक इसके जैसे ही छोटे बच्चे ने 10 हजार चुरा लिए थे, लेकिन पड़ोसी दुकानदार की नजर पड़ने पर नगदी छोड़ भागा। इसी प्रकार कई अन्य दुकानों से भी नगदी चोरी हो चुकी है, लेकिन चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने से एफआईआर दर्ज करवाने से कतरा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है पुलिस चोरी का मामला दर्ज तो कर लेती है, लेकिन वारदात में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी के लिए ठोस कदम नहीं उठाती। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।(रिपोर्ट: देवेन्द्र सैंहणा)
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 11:48 UTC