CANNES 2019 के लिए क्या से क्या हो गईं Kangana Ranaut, देखें ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज - News Summed Up

CANNES 2019 के लिए क्या से क्या हो गईं Kangana Ranaut, देखें ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज


CANNES 2019 के लिए क्या से क्या हो गईं Kangana Ranaut, देखें ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोजनई दिल्ली, जेएनएन। Cannes Film festival 2019 : कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तमाम एक्टर्स इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में कान्स में हिस्सा लेने कंगना रनौत भी निकल चुकी हैं। बुधवार रात कंगना को फ्रेंच रिवेरा के लिए रवाना होते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया था। इस फेस्टिवल के लिए कंगना ने स्पेशल तैयारी की है, और वो खास तैयार ये है कि एक्ट्रेस कान्स में ग्लैमरस दिख सकें इसके लिए उन्होंने अपना पांच किलो वजन कम किया है। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि कंगना ने ऐसा सिर्फ 10 दिन में किया है। यानी कंगना ने 10 दिन में अपना पांच किलों वजन घटाया है।कंगना की टीम ने उनके वर्कआउट की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में कंगना वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। कंगना के ट्रांसफॉर्मेशन के फोटो का कोलार्ज बनाकर शेयर करते हुए उनकी टीम ने कैप्शन में लिखा है, क्या ट्रांसफॉर्मेशन है... Yaas. WHAT a transformtion! 👄👄 इसके साथ ही उन्होंने वर्कआउट करते हुए कंगना का एक वीडियो भी शेयर किया है। आपको बता दें कि पिछले साल ही कंगना ने कांस में अपना डेब्यू किया था।कंगना के लुक पर बात करें तो इस बार एक्ट्रेस इंडियन लुक में यानी साड़ी में नजर आएंगी। हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, मैं जो कपड़े पहनूंगी उनमें ड्रामा होगा। मेरी स्टाइलिस्ट एमी पटेल और मैं इस पर पिछले कुछ हफ्तों से माथापच्ची कर रहे हैं। हम फाल्गुनी और शेन पीकॉक के साथ कुछ यूनिक साड़ी तैयार करने पर काम कर रहे हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nazneen Ahmed


Source: Dainik Jagran May 16, 2019 10:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */