खास बातें बिजनौर पुलिस पर दर्ज हुआ केस मृतक के भाई ने दर्ज कराई एफआईआर CAA के खिलाफ प्रदर्शन में हुई थी मौतउत्तर प्रदेश के बिजनौर में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया था. उसका आरोप है कि सुलेमान को घर से ले जाकर मदरसे के सामने वाली गली में गोली मारी गई. बताते चलें कि बिजनौर जिले में बीते 20 दिसंबर को नहटौर इलाके में हुए हिंसक प्रदर्शन में सुलेमान की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि पूर्व मे थाना नहटौर में उपद्रवियों के खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज है, उसी के साथ इस तहरीर को संलग्न करते हुए जांच की जाएगी. VIDEO: जामिया के हिंसक प्रदर्शन के बाद लाइब्रेरी और बाथरूम के वीडियो सामने आए
Source: NDTV December 30, 2019 04:30 UTC