Business News: tata motors tiago - (a) - टाटा मोटर्स टिएगो - (A) - News Summed Up

Business News: tata motors tiago - (a) - टाटा मोटर्स टिएगो - (A)


टिएगो ने दो लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कियाबिजनेस डेस्क: वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक श्रेणी में शुरुआती कार टिएगो की कुल दो लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी ने अप्रैल, 2016 में इस कार को पेश किया था। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष मयंक पारीक ने बयान में कहा, 'अपने उत्पादन के तीसरे साल में होने के बावजूद टिएगो उन कुछ हैचबैक मॉडलों में से एक है जिसकी बुकिंग में अभी भी सकारात्मक वृद्धि बनी हुई है।'


Source: Navbharat Times February 16, 2019 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */