Business News: वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में 213 रुपये की गिरावट - silver futures down 213 rupees in futures trade - News Summed Up

Business News: वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में 213 रुपये की गिरावट - silver futures down 213 rupees in futures trade


नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली के बीच मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 213 रुपये तक टूटकर 37,399 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि विदेशों में मजबूती के रुख ने हानि को सीमित कर दिया। एमसीएक्स में मई डिलीवरी वाले चांदी का वायदा भाव 213 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 37,399 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये। इसमें 22,275 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी के जुलाई डिलीवरी अनुबंध की कीमत 216 रुपये अथवा 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,947 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 979 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, सिंगापुर में चांदी का भाव 0.11 प्रतिशत टूटकर 15.04 डॉलर प्रति औंस रह गया। इस बीच मोजूदा स्तर पर मुनाफावसूली के कारण यहां वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में गिरावट आई।


Source: Navbharat Times April 02, 2019 12:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...