Business News: भारत में कार्यालय स्थापित कर सकता है हांगकांग - hong kong can establish office in india - News Summed Up

Business News: भारत में कार्यालय स्थापित कर सकता है हांगकांग - hong kong can establish office in india


कोलकाता, सात मई (भाषा) हांगकांग द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूती देने के लिये भारत में अपना प्रतिनिधि कार्यालय खोलने की संभावना तलाश रहा है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इनवेस्ट हांगकांग के महानिदेशक स्टीफन फिलिप्स ने दि बंगाल चैंबर के परिचर्चा सत्र के मौके पर अलग से बातचीत में कहा, ‘‘हांगकांग का भारत में कोई प्रत्यक्ष सरकारी कार्यालय नहीं है। मुंबई में ऐसा कार्यालय खोलने की योजना है जो वाणिज्य दूतावास की तरह होगा।’’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कार्यालय कब तक खोला जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अभी सिर्फ एक निवेश संवर्द्धन कार्यालय ‘इन्वेस्ट हांगकांग’ मुंबई में है। वैश्विक स्तर पर ऐसे 30 कार्यालय हैं।’’ हांगकांग अब चीन के नियंत्रण में। चीन एक देश दो प्रणाली के सिद्धांत के तहत हांगकांग पर शासन करता है। इस सिद्धांत के तहत शहर को विदेश और रक्षा मामलों को छोड़कर अन्य मामलों में बड़ी स्वायत्ता प्राप्त है।


Source: Navbharat Times May 07, 2019 15:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */