नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 16.46 प्रतिशत घटकर 51.86 करोड़ रुपये रहा।पिछले वर्ष की इसी अवधि में 62.08 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। बीएसई ने मंगलावर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को सूचना दी कि इस दौरान उसकी कुल तिमाही आय भी घटकर 182.08 करोड़ रुपये रह गई जो पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 195.34 करोड़ रुपये थी। एकल आधार पर स्टॉक एक्सचेंज ने 43.85 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया जो 31 मार्च 2018 को समाप्त तिमाही के 61.11 करोड़ रुपये के मुनाफे से कम है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए एक्सचेंज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 199.28 करोड़ रुपये और एकल शुद्ध मुनाफा 201.05 करोड़ रुपये रहा। बीएसई ने 31 मार्च, 2019 को समाप्त वर्ष के लिए दो रुपये के प्रत्येक शेयर पर 30 रुपये का लाभांश देने को मंजूरी दी है। इसमें नवंबर 2018 में घोषित प्रति शेयर पांच रुपये का अंतरिम लाभांश भी शामिल है। एक्सचेंज, प्रति शेयर 680 रुपये के हिसाब शेयरों को वापस खरीदेगा। इस पुनर्खरीद के लिए अधिकतम 460 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है। प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीषकुमार चौहान ने कहा कि बीएसई ने मुद्रा डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज, बॉन्ड डिस्ट्रीब्यूशन, एसएमई, ऑफर-फॉर-सेल और आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में अच्छी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।
Source: Navbharat Times May 07, 2019 15:22 UTC